जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने महराजगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सेतापुर में अभिभावकों के साथ सम्मेलन किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभिनव विद्यालय में मानक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार हर बच्चों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा तथा जिस बच्चे का रिपोर्ट कार्ड खराब पाया जाता है उसके अभिभावक को अवगत कराया जाएगा। हर माह अभिभावक सम्मेलन भी बुलाया जाएगा। इससे बच्चे की गुणवत्ता के बारे में प्रत्येक माह का उसके अभिभावक को रिपोर्ट मिल सके। खंड शिक्षा अधिकारी गुलाब चंद ने विकासखंड के 10 प्रधान एवं 10 प्रधानाध्यापकों के सहयोग से डेस्क एवं बेंच उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।उधर अभिनव प्राथमिक विद्यालय हरिहरगंज में खंड शिक्षाधिकारी आशीष पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। श्री पांडेय ने कहा कि इस विद्यालय को अच्छे कान्वेंट स्कूल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इससे बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जा सके। उन्होंने स्कूल में संसाधनों की उपलब्धता की बात रखी। बैठक में एबीआरसी राधेश्याम चौरसिया, डा.ओमप्रकाश गुप्त, उमेश चंद्र दूबे, कैलाश नाथ रजक, तेजबहादुर यादव आदि उपस्थित रहे
No comments:
Write comments