परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक तमाम हिदायतों के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों व खंड विकास अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यह हकीकत सामने आई। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। बिसवां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मुंडेरी के सहायक अध्यापक ऋषभ सिंह, गोंदलामऊ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ढकहा के सहायक अध्यापिका ज्योति कौशिक व प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर के प्रधानाध्यापक राज नरायन मिश्र बीईओ के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले थे। इसी तरह बेहटा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मुगलपुर के सहायक अध्यापिका मोनिका जैन व प्राथमिक विद्यालय मुगलपुर द्वितीय के प्रधानाध्यापक राम बरन व सहायक अध्यापक मुन्नीलाल भी खंड शिक्षा अधिकारियों के निर्देश पर गायब मिले थे। बीईओ ने अपनी रिपोर्ट बीएसए को दी, जिस पर सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। उधर डीएम के निर्देश पर रेउसा ब्लॉक के बीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय कंतापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक विनोद कुमार बगैर सूचना के स्कूल से गायब मिले। प्राथमिक विद्यालय मूरतपुर की सहायक अध्यापिका रेनू यादव भी अनुपस्थित मिली थीं। निरीक्षण रिपोर्ट मिलने पर बीएसए ने दोनों शिक्षक व शिक्षिका का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। काफी देत तक अफरातफरी थी।
No comments:
Write comments