अब विद्यालयों में शहनाई बजी, बारात लगी या कोचिंग सेंटर चले तो संबंधित प्रधानाचार्यो के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों को आदेश दिए हैं कि किसी भी हालत में विद्यालयों के अंदर विवाह समारोह आयोजित नहीं होने देना चाहिए। जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने सभी राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को आदेश जारी किया है कि कोई भी प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक विद्यालय के अंदर शादी समारोह एवं कोचिंग सेंटर न चलाएं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लगातार शिकायतें आ रही हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले विद्यालयों में बारातियों को ठहरने एवं खानपान का इंतजाम किया जा रहा है। इससे विद्यालयों की व्यवस्था खराब असर पड़ता है। शहर के कुछ विद्यालयों में कोचिंग सेंटर चलवाए जा रहे हैं, यह भी आपत्तिजनक है। उन्होंने आदेश दिए हैं कि तत्काल रूप से कोचिंग सेंटर बंद कराए जाएं और शादी या अन्य कोई समारोह के लिए विद्यालयों का इस्तेमाल न किया जाए। उन्होंने सभी विद्यालयों को आदेश में कहा है कि प्रधानाचार्य विद्यालयों की व्यवस्था को सुधारें। यदि कहीं कोई शिकायत मिली तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एडीआइओएस को ऐसे विद्यालयों की मानिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि कहीं से सूचना मिले तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
No comments:
Write comments