लखनऊ। अंतर जनपदीय स्थानांतरण की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दे रहे परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया। नाराज शिक्षकों ने दोपहर में मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने के लिए निकल पड़े। लेकिन निशातगंज पुल के पास ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। नाराज शिक्षक सड़क पर बैठ गए और जाम लगा दिया। कई घंटे जाम प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन ने शिक्षकों की वार्ता बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन से कराई। वहां से मंगलवार को सचिव से वार्ता कराने के आश्वासन के बाद जाम खत्म हुआ।
अंतर जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश पांडेय ने बताया कि प्रदेश के हजारों शिक्षक एक जनपद से दूसरे जनपद में तबादले में गए शिक्षकों के वरिष्ठता बहाली को लेकर काफी समय से संगठन आंदोलन कर रहा है। शासन प्रशासन में लगातार वार्ता और आश्वासन के बाद भी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया। जिससे शिक्षकों में निराशा व्याप्त है। इसी बात से नाराज होकर 25 मई से शिक्षक लक्ष्मण मेला मैदान में धरने पर बैठे हैं, लेकिन अब तक मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे नाराज शिक्षक मुख्यमंत्री आवास की ओर निकल पड़े। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री से वार्ता करा दी गई है, मंगलवार का समय दिया गया है।
No comments:
Write comments