बाराबंकी। ग्रीष्मकालीन अवकाश में बेसिक शिक्षा सचिव द्वारा स्कूलों में एमडीएम के तहत भोजन बनवाने व बच्चों को घर से बुलाकर लाकर खिलाने के निर्देश का शिक्षकों ने जोरदार विरोध किया। इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार वर्मा की अगुवाई में आज बड़ेल प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में तमाम शिक्षकों ने उपस्थित होकर इसकी खिलाफत की।
इस मौके पर शिक्षक वक्ताओं ने कहा कि हमें भी गर्मी की छुट्टी में अवकाश चाहिए जो हर वर्ष लगातार मिलता आया है। यह कैसी विडम्बना है कि स्कूल बंद है, हम भोजन बनवाएं और जो बच्चे पढ़ते हैं उन्हें छुट्टी में बुलाकर लाएं, उन्हें भोजन कराएं। वक्ताओं ने कहा कि स्पष्ट है कि एमडीएम का भोजन ग्राम प्रधान बनवाता है यह गलत है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह निर्देश शासन स्तर पर बाराबंकी के लिए तो नहीं आया है। हमारा उत्पीड़न किया जा रहा है जो कि शर्मनाक है। हम शिक्षक नहीं न खानसामा है और न ही होटल के वेटर।
इस मौके पर उपरोक्त आदेश के विरुद्ध शिक्षकों ने एक निंदा प्रस्ताव भी पारित किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र भी भेजा। इस अवसर पर विजेन्द्र सिंह, मुमताज अहमद, जयहिन्द वर्मा, जंग बहादुर वर्मा, चौ. विजय प्रकाश, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, वेद प्रकाश श्रीवास्तव (एबीआरसी), धीरेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज वर्मा, कुलदीप, इन्द्रजीत, उमा सिंह, अरविंद अंजान, वैशाली गुलसिया, फैज अहमद, मीडिया प्रभारी आनंद प्रताप सहित तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
No comments:
Write comments