पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मानदेय बढ़ाए जाने को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन को नवाबगंज में ज्ञापन दिया। अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष ने उनसे मानदेय कम होने की बात कही, जिस पर उन्होंने अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाए जाने पर विचार किए जाने का आश्वासन दिया। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में राजेश दीक्षित, श्याम किशोर, सचिन शुक्ला, ज्ञान प्रकाश, अनीत पटेल, राहुल सिंह, राघवेंद्र सिंह धनंजय सिंह, मनोज कुमार आदि ने शिक्षामित्रों के तृतीय बैच के समायोजन शीघ्र कराए जाने को लेकर निराला प्रेक्षागृह में ज्ञापन दिया। आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के चंद्र किशोर मिश्र, इंद्र कुमार शुक्ला, योगेंद्र सिंह, सुजाता, अर्चना तिवारी, शिवपाल व रोहित आदि ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें प्रमुख रूप से प्रेरकों का मानदेय बढ़ाए जाने की मांग की गई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष यशपाल सिंह व संयुक्त महामंत्री धीरेंद्र कुमार मिश्र ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सनोज यादव, राहुल द्विवेदी, गंगाधर यादव, सूर्य प्रकाश द्विवेदी आदि ने साक्षरता प्रेरकों की सात सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया। इसी तरह प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष सुधाकर तिवारी ने प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक तिवारी, तौकीर अली, कुलदीप शुक्ला, रामेंद्र द्विवेदी, देव कुशवाहा ने चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया
No comments:
Write comments