बागपत : शिक्षकों को उनके मूल विद्यालयों से हटाकर दूसरे विद्यालयों में संबद्ध करना खंड शिक्षा अधिकारियों को महंगा पड़ने लगा है। बीएसए धीरेंद्र कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों की संबद्धता निरस्त कर उनका ब्योरा उपलब्ध कराने का आदेश दिया था, पर उन्होंने आज तक यह ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया है। अब बीएसए ने छह ब्लाक क्षेत्रों का कार्य देख रहे तीनों खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस देकर कार्रवाई की चेतावनी दी है। बीएसए ने नोटिस में कहा कि कौन शिक्षिका किस विद्यालय में कब से कब तक संबद्ध रही? संबद्धीकरण निरस्त होने पर अब कार्यमुक्त होकर मूल विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया या नहीं? यह पूरा ब्योरा देना होगा। यह ब्योरा मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारियों की कमजोरी बीएसए के हाथ में आएगी, क्योंकि शिक्षकों को मूल तैनाती वाले विद्यालयों से हटाकर दूसरे विद्यालयों में संबद्ध करना शासनादेश के खिलाफ है।
No comments:
Write comments