सोमवार को दूरस्थ शिक्षामित्र बीटीसी शिक्षक संघ के बैनर तले समस्याओं के निरस्तारण की मांग को लेकर शिक्षामित्रों से बने शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल बीएसए से मिला। प्रतिनिधि मडल ने बीएसए को छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। प्रभारी बीएसए संजय गुप्ता को समस्याओं की जानकारी दी। प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी बीएसए को बताया कि समायोजन रोस्टर के अनुसार सिर्फ पिछड़े ब्लॉकों में 80-80 किलोमीटर दूर के स्कूलों में किया गया है। इतनी दूर तैनाती दिए जाने से शिक्षकों को आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया शुरू करने, महीने की एक तारीख को वेतन भुगतान करने, शिक्षकों को अवकाश तालिका उपलब्ध कराने की मांग ज्ञापन में शामिल है। वेतन बिल देर से प्रस्तुत करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों की शिकायत की गई। साथ ही असमायोजित शिक्षामित्रों को मानदेय दिए जाने की मांग की भी गई। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि द्वितीय चरण में जिन शिक्षामित्रों के शैक्षिक अभिलेख का सत्यापन हुआ है, उनका मूल अभिलेख अतिशीघ्र वापस किए जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मपाल यादव, संजय उपाध्याय, दिलीप सिंह, हरिकिशन, अर्जन भारती, शिवराज, बंशीलाल, रामसागर, सच्चिदानंद, अशोक, चंद्रभान, शिवपूजन, विजय कुमार, अजीत यादव, सरजू, रामगुलाम, बृजेश रहे।
No comments:
Write comments