आग बरसाती गर्मी में अगर एक कमरे में बिना पंखे के घंटों बैठना पड़े तो इसका दर्द क्या होता है, ये जानना हो तो नगर क्षेत्र समेत 12 ब्लॉकों में बने बेसिक परिषद के स्कूलों में चले जाइए। जिला बेसिक शिक्षा विभाग के एलमपुर कार्यालय की हीलहवाली के चलते भीषण गर्मी में नौनिहालों को ये दर्द अब पूरी गर्मी ङोलना पड़ेगा। बेसिक परिषद के स्कूलों में बिजली विभाग ने बिल न जमा होने के चलते कनेक्शन काट दिए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जब तक बिल जमा नहीं होगा तब तक कनेक्शन चालू नहीं किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर एक बार शिक्षा विभाग के खाते में आया रुपया लैप्स हो जाए तो दोबारा आता नहीं है। बेसिक शिक्षा के कार्यालय का पिछले एक साल से बिजली का बिल बकाया पड़ा था। जिसको समय से वेरीफाइ नहीं कराया गया। वहीं शासन की ओर से भी इस मद का पैसा देर से भेजा गया। 29 मार्च को विभाग के खाते में बिजली बिल की मद के 16 लाख रुपये आए थे। अगर तत्काल बिल को वेरीफाइ कराकर कोषागार में लगा दिया जाता तो ये रुपया शासन को वापस न लौटता और स्कूलों के बिजली कनेक्शन न काटने पड़ते। बीएसए संजय शुक्ल ने कहा कि उन्हें कनेक्शन कटने संबंधी जानकारी नहीं है। खाते से रुपया वापस चला गया है। इसका कारण है कि शासन से राशि देर से आई। साथ ही बिजली विभाग ने भी बिना हेडमास्टर व एबीएसए के हस्ताक्षर के बिल भेजा।
No comments:
Write comments