सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पुतली कला की भूमिका विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।1 रामजनम सिंह द्वारा संचालित कार्यशाला में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत बीटीसी एवं प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रतिभागी इस कार्यशाला में मुखौटे, छड़ पुतली, दस्ताना पुतली, पेपरबैग, पेपर छाया, पुतली तथा ¨फगर पेपर बनाना तथा उनको संचालित करना सीख रहे हैं। उन्हें यह भी बताया जा रहा है, कि विद्यालीय विषयों को कैसे इस विधा के द्वारा रूचिकर एवं आनंदमय बना सकते हैं तथा शिक्षण प्रक्रिया को सरल बनाकर बच्चों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं। कार्यशाला में प्रतिभागियों को पुतली निर्माण के बाद उनकी बनायी पुतलियों की प्र्दशनी भी कार्यशाला के समापन अवसर पर लगायी जायेगी।
No comments:
Write comments