गोद लिए गांव में पहुंचे जिलाधिकारी ने जब शारीरिक शिक्षक से पीटी आदि आसन के बारे में जानकारी की तो वह बंगले झांकने लगे। जिलाधिकारी ने बच्चों के समक्ष पीटी करके दिखाई। जिलाधिकारी द्वारा गोद लिए गांव सैजनी का निरीक्षण करने पहुंचे स्वंय जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने विद्यालय पहुंच शारीरिक शिक्षक से पूछा कि बच्चों को क्या सिखा रहे हैं तो बताया गया कि वह कबड्डी, खो-खो व पीटी सिखाता हूं। जब डीएम ने कक्षा सात के एक छाद्ध से पीटी करने की बात कही तो नहीं कर सका। जिसे देख जिलाधिकारी ने स्वंय पीटी कर बच्चों को बताया। डीएम ने ब्रजासन, कपाल भारती, अनुलोम बिलोम मंडूक आसन के अलावा योगासन के बारे में जानकारी की तो वह कुछ नहीं बता पाये। जिससे नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में ऐसी गलती पुन: न हो।
No comments:
Write comments