विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विभाग द्वारा बिना किसी सूचना के शिक्षकों का गुपचुप तरीके से किए जा रहे स्थानांतरण का विरोध शुरू कर दिया है। संघ के प्रतिनिधियों ने सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य हृदय नरायण त्रिपाठी से मिलकर संबंधित मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। साथ ही पदाधिकारियों ने न्यायालय द्वारा निर्देश जारी किए जाने के बाद भी विभाग द्वारा लंबित वर्ष 2004 में बीटीसी का प्रशिक्षण करने वाले शिक्षकों को बकाया मानदेय का भुगतान शीघ्र किए जाने बात भी कही है। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान व जिलाध्यक्ष धर्मेद्र शुक्ला ने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर कार्य दिया जा रहा है। इस दौरन शिक्षकों ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शिक्षकों को 41 दिन का अवकाश मिलने की बात का हवाला देते हुए इस दौरान स्कूल में मध्याह्न् भोजन बनवाने व अरविंद सोसाइटी द्वारा कराए जाने वाले प्रशिक्षण का विरोध भी किया। अजय प्रसाद ने कहा कि अन्य सभी विभागों में कर्मचारियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बदले उपार्जित अवकाश मिलता है, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। पदाधिकारियों की इन मांगों पर डॉयट प्राचार्य ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान अरुन तिवारी, अजय प्रसाद गुप्ता, योगेंद्र प्रताप सिंह, सुभाष मिश्र, चंद्रेश व नीरज सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments