धानापुर विकास खंड के लोहिया समग्र गांव इनायतपुर में मंडलायुक्त के निर्देश पर संयुक्त विकास आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों, छात्रों की उपस्थिति, एमडीएम में मेन्यू के हिसाब से भोजन सहित अन्य सामग्री की जांच की। वहीं आगंनबाड़ी कार्यकत्री प्रथम, द्वितीय से महिलाओं किशोरियों के साथ साथ बाल पुष्टाहार वितरण की जानकारी ली। गांव में विद्युतीकरण न होने पर ग्रामीणों ने शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि अभी तक गांव में विद्युतीकरण का कार्य न होने से गांव के लोग बिजली की रोशनी को तरस गए हैं। जबकि गांवों के विद्युतीकरण को करोड़ों रुपये सरकार विभागों को भेजती है। इस पर एक्सईएन से फोन पर वार्ता कर शीघ्र ही विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया। वहीं बीपीएल सूची में गड़बड़ी के बारे में बताया। साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारी पर आरोप लगाया कि उन्हें सुविधाओं का जानकारी नहीं दी जाती है। 1इस पर विकास आयुक्त ने ग्राम पंचायत अधिकारी को फटकार लगाई और आगे शिकायत मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस मौके पर बीडीओ धानापुर सुशील कुमार मिश्र, ग्राम पंचायत अधिकारी अर¨वद कुमार, ग्राम प्रधान प्रमोद, मधुकर पाठक, मनाऊर राम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Write comments