प्राथमिक स्कूलों में शिक्षण गुणवत्ता में सुधार की कवायद शुरू हो चुकी है। सर्व शिक्षा अभियान से जल्द ही प्राथमिक स्कूलों के करीब एक हजार शिक्षकों को प्रशिक्षण मिलेगा। दरअसल, सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बागपत के 650 से ज्यादा स्कूलों में एक हजार शिक्षकों को गणित, विज्ञान तथा भाषा विषयों में प्रशिक्षण दिलाने का प्लान बनाकर राज्य परियोजना निदेशालय भेजा हुआ है। वित्त एंव लेखाधिकारी नंद किशोर ने बताया कि अभी सर्व शिक्षा अभियान का बजट प्लान मंजूर नहीं हुआ है। प्लान मंजूर होने के बाद शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाने की कार्रवाई होगी। यह प्रशिक्षण बीआरसी पर दिया जाएगा। बता दें कि शिक्षकों को प्रशिक्षण में बच्चों को सरल ढंग से पढ़ाने का फंडा समझाया जाएगा।
No comments:
Write comments