मध्याह्न भोजन रसोइया मजदूर संघ की प्रदेश अध्यक्ष कन्यावती वर्मा ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में अर्से से तैनात रसोइया मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने के बजाए विभाग मुसीबतें खड़ा कर रहा है। उन्होंने रसोइया मजदूरों के मानदेय का भुगतान बैंक खाते के जरिए करने की मांग की। इसके अलावा रसोइया मजदूरों की नियुक्ति पर शासन स्तर से लगी रोक का सभी प्रधानाध्यापकों से अनुपालन कराए जाने को लेकर संगठन ने हुंकार भरी है।1रविवार को शिवबाबा के प्रांगण में हुई संगठन की बैठक का संचालन रामनिरंजन कनौजिया ने किया। संगठन की पांच सूत्री मांग में रसोइया मजदूरों को प्रतिवर्ष प्रशिक्षण दिलाए जाने की मांग शुरू की गई है। मानदेय दिलाने के लिए जिला स्तर पर नाम तथा बैंक खाता संख्या फीड कराया जाना चाहिए। इसके अलावा रसोइया मजदूरों का बढ़ा हुआ मानदेय जल्द दिलाए जाने की संगठन ने सिफारिश की है। संगठन ने उक्त मांगों का त्वरित निस्तारण नहीं होने पर आगामी 15 जुलाई से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। बैठक में रमेश कुमार, विश्वनाथ शर्मा, रामा देवी, त्रिलोकी नाथ, मुन्नीलाल, रामसुधीर, श्यामरथी, इंद्रावती, बदामा, बसकाली शामिल रहीं।
No comments:
Write comments