आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोशिएसन के तत्वाधान में तृतीय चरण में प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री से समायोजित किए जाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष दिनकर अवस्थी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि जिले में लगभग 414 शिक्षामित्र तृतीय चरण के दो वर्षीय डीबीटीसी का प्रशिक्षण उत्तीर्ण कर चुके हैं जिनका शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक पद पर समायोजन अवशेष है। बुंदेलखंड जैसे सूखाग्रस्त इलाके में मात्र 3500 रुपए में गुजारा नहीं हो पा रहा है। कहा कि जिस प्रकार से पूरे प्रदेश में लाखों शिक्षामित्रों का समायोजन कर उन्हें रोजगार दिया गया है। इसी प्रकार प्रदेश में अवशेष लगभग 26000 शिक्षामित्रों का भी समायोजन किया जाए। ताकि सभी शिक्षामित्र लाभान्वित हो सकें। ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री फूल सिंह के अलावा राजनारायण यादव, प्रमोद कुमार, राजकिशोर, रामानुज वर्मा, रामकरण यादव, नंदराम, दुर्गेश, रामदीन, राममिलन, अंजनी सिंह आदि प्रमुख हैं।
No comments:
Write comments