एमडीएम बहिष्कार के बीच प्राथमिक शिक्षक संघ ने रविवार को होने वाले पल्स पोलियो अभियान में शामिल होने का फैसला लिया है। साथ ही संघ का प्रतिनिधि मंडल बीएसए से मिला और वेतन भुगतान की लेटलतीफी पर नाराजगी जताई। संघ ने हर हाल में महीने की एक तारीख को वेतन भुगतान करने की मांग की। इससे पहले संघ के अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी व मंत्री अजीत सिंह साथियों के साथ बीएसए कार्यालय पहुंचे और वेतन भुगतान को लेकर मांग पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम में शिक्षकगण सहयोग करेंगे। यह निर्णय पूर्व में शिक्षक संघ पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया है। संघ के जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि विभाग को शिक्षकों का वेतन किसी भी दशा में महीने की पहली तारीख को भुगतान करना होगा। वेतन भुगतान करने में लापरवाही बरतने वालों को दंडित किए जाने की मांग भी हुई। प्रतिनिधि मंडल में जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भारती, एहतेशाम खां, अजय सिंह, राजेश दुबे, मनीष पांडेय, पंकज पांडेय, मो.आरिफ, आलोकेश रंजन, मिठाईलाल, उग्रसेन, शैलेंद्र सहाय, दरोगा पाठक, शिवकुमार यादव, राम यादव, संजय कुमार आजाद, डीएन सिंह, कौशलेंद्र शर्मा, पूनम वर्मा, प्रेमलाल, रामराज, संतोष, आदि रहे।
No comments:
Write comments