मिड डे मील तैयार करने वाले रसोइयों के चयन को लेकर एमडीएम प्राधिकरण ने शासन को उनकी तैनाती के नवीनीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा है। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। बेसिक शिक्षा विभाग का नया सत्र एक अप्रैल से शुरू हो चुका है। एक माह बीतने के बावजूद रसोइयों का चयन नहीं हुआ है। हालांकि इससे एमडीएम वितरण में कोई दिक्कत नहीं हो रही है और जो लोग तैनात किये गए थे वे ही मिड डे मील बना रहे हैं। हर साल विज्ञापन के जरिये रसोइयों की चयन प्रक्रिया पूरी की जाती थी। अफसरों का कहना है, इस साल ऐसा न कर रसोइयों का कार्य देख उनकी नवीनीकरण का प्रस्ताव तैयार करने की योजना बनी है। इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है। रसोइया संगठन के पदाधिकारियों ने नवीनीकरण के बीच मानदेय बढ़ाने को लेकर अपनी बात रखी।
No comments:
Write comments