सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार द्वारा सुनवाई न होने पर टीईटी पास अभ्यर्थियों ने नाराजगी व्यक्त कर जमकर भड़ास निकाली। इसके विरोध में तीन मई को बेसिक शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद में धरना-प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई। रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्र ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 24 फरवरी को 22 हजार टीईटी अभ्यर्थियों की 10 सप्ताह के अंदर सूची तैयार करके विचार करने के आदेश राज्य सरकार को दिए थे। उन्होंने कहा कि दो माह का समय बीत जाने के बाद इस मामले में सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई है। इससे सरकार के खिलाफ के खिलाफ टीईटी अभ्यर्थियों में आक्रोश व्याप्त है। इसके विरोध में सभी टीईटी अभ्यर्थी 3 मई को बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव कर अनवरत धरना-प्रदर्शन करेंगे। धरना तब तक चलता रहेगा, जब तक हम लोगों को नियुक्त नहीं मिल जाती। उन्होंने इस धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी टीईटी अभ्यर्थियों से सहयोग मांगा। इस मौके पर ब्रजकिशोर, अवनीश राठौर, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार, अरुण कुमार, मुकेश कुमार, अजीत सिंह, राघवेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह मौजूद रहे।
No comments:
Write comments