Thursday, June 30, 2016
श्रावस्ती : शिक्षक गायब मिले तो नपेंगे बीईओ, नए शैक्षिक सत्र में शिक्षकों को बीएसए कार्यालय में दर्ज करानी होगी छुट्टी, बिना छुट्टी दर्ज कराये यदि शिक्षक गायब मिले तो कार्यवाही तय
नए शैक्षिक सत्र में शिक्षकों को बीएसए कार्यालय में दर्ज करवानी होगी छुट्टी
बिना छुट्टी दर्ज कराए गायब मिले शिक्षक तो भुगतेंगे दंड, जिम्मेदारी तय
शिक्षकों पर सख्ती
जागरण संवाददाता, श्रवस्ती: नए शैक्षिक सत्र में परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के अवकाश लेने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब छुट्टी लेने पर शिक्षकों को बीएसए कार्यालय में निर्धारित पंजिका में अपना अवकाश दर्ज कराना होगा। बिना छुट्टी दर्ज कराए यदि कोई शिक्षक स्कूल से गायब मिला तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षक की इस लापरवाही का खामियाजा खंड शिक्षा अधिकारियों को भी भुगतना पड़ेगा। बीएसए ने इस आशय का फरमान जारी कर छुट्टी दर्ज करने के लिए कर्मचारी की तैनाती कर दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निरीक्षण में स्कूल से गायब शिक्षकों के बारे में पड़ताल करने पर यह पाया जाता है कि शिक्षक अवकाश पर हैं। अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र उपस्थिति पंजिका में रखा मिलता है। कभी-कभार तो बिना तिथि डाले ही प्रार्थना पत्र रखकर शिक्षक फरार हो जाते हैं। 1शिक्षकों के इस रवैये से विद्यालय के साथ प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था की भी छवि धूमिल हो रही है। इस पर नियंत्रण पाने के लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी तय की गई है। बीएसए ने बताया कि एक जुलाई से छुट्टी लेने की नई व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत आपात कालीन अवकाश से लेकर किसी भी तरह के अवकाश के लिए बीएसए कार्यालय में निर्धारित पंजिका में अपनी छुट्टी दर्ज करानी होगी। बीएसए ने बताया कि निर्धारित पंजिका में यदि अवकाश दर्ज नहीं है तथा औचक निरीक्षण में संबंधित शिक्षक अनुपस्थित पाया गया तो उसके अवकाश पर होने की दशा में भी अवकाश मान्य नहीं होगा। ऐसे शिक्षक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों का यह दायित्व है कि वे अपने क्षेत्र के सभी शिक्षकों को इस व्यवस्था के बारे में विस्तार से समझा दें। शिक्षकों की अनुपस्थित की दशा में खंड शिक्षा अधिकारियों को भी लापरवाह मनाते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 1बीएसए ने बताया कि कार्यालय में तैनात सर्वशिक्षा अभियान के सहायक लेखाकार विनोद पांडेय को शिक्षकों का अवकाश दर्ज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। छुट्टी लेने की दशा में शिक्षक उनके मोबाइल नंबर-9453009402 पर फोन अथवा एसएमएस कर अपना अवकाश दर्ज कराएंगे।
बहराइच : नियुक्ति पत्र न मिलने पर भड़के बीटीसी प्रशिक्षु
नियुक्ति पत्र न मिलने पर भड़के बीटीसी प्रशिक्षु
जासं, बहराइच: सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में शामिल विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षु मंगलवार को नियुक्ति पत्र न मिलने पर नाराज हो गए। कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट बीएन पांडेय को सौंपा। बीटीसी प्रशिक्षु रजनीश यादव, सुशील, राम कुमार शुक्ल, शौर्य, पंकज कुमार सहित अन्य ने नगर मजिस्ट्रेट को बताया कि सभी जिलों को 28 जून तक नियुक्त पत्र निर्गत किए जाने का निर्देश दिया गया है। बीएसए विभाग में नियुक्ति पत्र वितरण की जो प्रक्रिया शुरू की गई है उसमें पहले दिन महिलाओं और दिव्यांगो को ही शामिल किया गया है जबकि पुरुष प्रशिक्षुओं को बीएसए कार्यालय से नियुक्त पत्र जारी करने के विषय में कोई स्पष्ट तारीख नहीं बताई गई है। बीएसए डॉ.अमरकांत सिंह ने बताया कि सचिव के निर्देश के अनुपालन में नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। जल्द ही इन लोगों को भी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
महराजगंज : जून माह में परिषदीय शिक्षकों का अन्तरजनपदीय स्थानांतरण न होने से बिगड़ेगा पढ़ाई का माहौल, वेतन भी फंसेगा
महराजगंज : सरकार भले ही शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए हर रोज नये-नये उपाय कर रही है लेकिन सरकारी तंत्र उसकी हर कोशिशों पर पानी फेरता नजर आ रहा है। लिहाजा नए सत्र का आगाज ही बिगड़ते शैक्षिक माहौल से होने का प्रबल आसार दिखाई दे रहा है। वहीं शिक्षकों के पदोन्नति व स्थानांतरण ऊहापोह में उनको वेतन भी समय से मिलने की उम्मीद पर पानी फिरता जा रहा है।
जनपद में नए सत्र को देखते हुए बीएसए जहाँ स्कूल चलो अभियान की रैली व शैक्षिक पखवारा को लेकर हर रोज आदेश जारी कर रहे हैं। वही शिक्षकों का जनपद अंदर और बाहर के जनपदों में स्थानान्तरण न होने से शिक्षक जुगाड़ बैठाने में जुड़े हैं।
खबर साभार : 'अमर उजाला'
गोरखपुर : पदावनति के विरोध में उतरे प्राथमिक शिक्षक, शिक्षकों ने एडी बेसिक और बीएसए कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
Wednesday, June 29, 2016
उन्नाव : पुरानी पेंशन योजना के समर्थन में अटेवा की टीम ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
पुरानी पेंशन योजना के समर्थन में चलाया हस्ताक्षर अभियान
उन्नाव, जागरण संवाददाता : मंगलवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मंच में सदस्यों को विस्तार करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। मंडलीय मंत्री महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में अटेवा की टीम ने सर्वप्रथम डीएम कार्यालय, लोनिवि, जिला चिकित्सालय, मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय, विद्युत विभाग आदि विभागों में पहुंच कर अधिकारियों व कर्मचारियों से संपर्क किया। उन्हें पुरानी पेंशन बहाली के लिए एकजुट होकर विरोध करने की अपील की गई। इस दौरान उन्होंने नवीन पेंशन योजना से होने वाले दुष्परिणामों एवं कमियों से भी उन्हें अवगत कराया। 1जिला संयोजक उमेश कुमार मौर्या ने एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को नवीन एवं पुरानी पेंशन योजना का तुलनात्मक वर्णन किया। बताया नवीन पेंशन योजना पूर्णतया शेयर मार्केट पर आधारित है। सेवानिवृत्ति के बाद कितनी पेंशन मिलेगी इस बात का भी कोई निश्चित न होना बताया। जबकि पुरानी पेंशन योजना में अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत धन पेंशन के रूप में दिया जाता है। जिला मीडियाप्रभारी शिव कुमार ने बताया कि 22 मई को मुख्यमंत्री एवं पांच जून 2016 को भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आह्वान पर अटेवा प्रतिनिधि मंडल उनके आवास पर उनसे मुलाकात भी कर चुका है। अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने पर आगामी अक्टूबर माह में लखनऊ में विशाल पेंशन बचाओ महारैली प्रस्तावित की गई। इस दौरान वीरेंद्र कुमार, आत्मप्रकाश बाजपेई, महेश पाल, आदित्य सिंह, अवनीश पाल, राज बहादुर सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह आदि थे।
महराजगंज : पदोन्नति हेतु प्राथमिक विद्यालयों के पात्र विकलांग पुरुष/महिला शिक्षकों एवं सभी महिला शिक्षिकाओं से स्कूलों का विकल्प कल तीस जून को
महराजगंज : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में तीन साल सेवा पूर्ण कर चुके सहायक अध्यापकों का पदोन्नति होना है। इसके तहत प्रा० विद्यालय में प्रधानाध्यापक/ पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर पदोन्नति दी जाएगी। इसके लिए 13 जून को पदोन्नति के लिए पत्रावली जमा की गई। सभी विकलांग पुरुष/महिला व सभी महिला शिक्षिका 30 जून को डायट पर उपस्थित होकर तीन-तीन स्कूलों का विकल्प दे दें।
महराजगंज : मानदेय भुगतान को लेकर डीएम से मिले अनुदेशक
महराजगंज : मानदेय भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को अनुदेशकों ने डीएम से मिलकर ज्ञापन दिया। अनुदेशक अवनीश पटेल ने बताया कि परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात अंशकालिक अनुदेशकों को मार्च 2016 से अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे अनुदेशकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
खबर साभार 'अमर उजाला'
कुशीनगर : ड्रेस वितरण को लेकर दिशा-निर्देश जारी, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित, 30 अगस्त तक हर हाल में पूरा करना होगा ड्रेस वितरण
परिषदीय तथा सहायता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2016-17 अंतर्गत निश्शुल्क ड्रेस वितरण को लेकर दिशा निर्देश जारी कर गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान जीएस प्रियदर्शी ने सूबे के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज पत्र में इस बाबत फरमान जारी करते हुए कहा है कि उक्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को दो सेट निश्शुल्क यूनिफार्म उपलब्ध कराया जाना है। निश्शुल्क यूनिफार्म वितरण में गुणवत्ता को लेकर कहीं से किसी तरह की कोई चूक न होने पाए इसे लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति की निगरानी में ड्रेस वितरण का कार्य संपन्न होगा। गुणवत्ता से समझौता होने पर ग्राम शिक्षा समिति व संबंधित प्रधानाध्यापक की जवाबदेही होगी और उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। पत्र में कहा गया है कि 15 जुलाई से यूनिफार्म वितरण का कार्य आरंभ हो जाएगा, जिसे 30 अगस्त तक हर हाल में पूरा करना होगा
माध्यमिक शिक्षक संघ : बूढों कंधों पर हांफ रहा शिक्षक संगठन, 70 पार वाले अध्यक्ष, संरक्षक सहित अन्य पदों पर काबिज
- युवाओं को नहीं मिल रहा है मौका, संगठन दिन ब दिन होता जा रहा कमजोर