लखनऊ। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की मांग को लेकर अब तक प्रक्रिया न शुरू
करने से नाराज परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकोंं ने एक बार फिर आंदोलन की
घोषणा कर दी है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन (विशिष्ट
बीटीसी) उप्र संघ ने कहा है कि यदि जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया नहीं
शुरू की गई तो 10 जून को हजरतगंज स्थित जीपीओ पर प्रदर्शन कर विधान सभा का
घेराव किया जाएगा। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि
बीते 2 मई को शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के साथ बेसिक शिक्षा मंत्री
अहमद हसन से मुलाकात की गई थी। जिस पर उन्होंने जल्द ही स्थानांतरण के लिए
आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया था। उसके बाद 11 मई को कैबिनेट
की बैठक के बाद राज्य सरकार ने राजकीय कर्मचारी शिक्षकों के लिए तबादला
नीति भी जारी कर दी। लेकिन बेसिक शिक्षकों की तबादला नीति बार-बार अगली
तिथि के साथ आगे बढ़ती गई। संगठन ने एक बार फिर 25 मई तक आवेदन न करने की
दशा में 30 मई से प्रदर्शन की घोषणा की थी। तब भी बेसिक शिक्षा मंत्री ने
वार्ता कर एक जून से आवेदन का आश्वासन दिया। लेकिन अब एक जून भी बीत जाने
केबाद प्रक्रिया नहीं शुरू हुई। इसलिए निर्णय लिया गया है कि यदि एक-दो दिन
में आवेदन प्रक्रिया नहीं शुरू हुई तो 10 जून को गांधी प्रतिमा पर
प्रदर्शन कर विधान सभा का घेराव किया जाएगा।
No comments:
Write comments