शासन के फरमान की तलवार जिले के तीन खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) पर लटक रही है। तीनों बीईओ लगभग 10 साल जिले में तैनात है। ऐसे में इनका तबादला होना लगभग तय माना जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो 30 जून तक जिले में तीन ब्लाकों में बीईओ के पद रिक्त हो जाएंगे। जिले के छह ब्लाक जोया, अमरोहा, गंगेश्वरी, धनौरा, गजरौला और हसनपुर ब्लाक है। दो नगरीय क्षेत्र अमरोहा नगर और हसनपुर नगर है। सभी में बीईओ तैनात है। 11 मई को शासन ने जिले में छह साल और मंडल में 10 साल से डटे अफसरों के तबादले का फरमान जारी किया। फरमान की जद में जिले के तीन खंड शिक्षा अधिकारी भी आ रहे है। इनमें जोया ब्लाक की बीईओ कुसुम सैनी और हसनपर ब्लाक के बीईओ तौसीफ अहमद करीब 10 साल कार्यरत है। वहीं अमरोहा ब्लाक के बीईओ ध्यान चंद्र लगभग नौ साल एक ही जिले में जमे हैं। इन तीनों का गैर जनपद ट्रांसफर होना तय माना जा रहा है। अब हर कोई अपने मन मुताबिक जिले की तलाश कर शासन से उसी जिले में ट्रांसफर करने का जुगाड़ लगा रहा है। बीएसए शमीम खानम ने कहा कि जैसा शासन का आदेश होगा वैसे कार्य किया जाएगा
No comments:
Write comments