मई माह में परिषदीय स्कूलों में मिड डे मील में दूध का वितरण न होने का मामला सामने आया है। जिस पर अधिकारियों की नाराजगी के बाद 11 खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट तलब किया गया है। मिड डे मील के निदेशक ने पिछले दिनों अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें मई माह में परिषदीय स्कूलों में दूध वितरण में लापरवाही की जानकारी दी गई थी। इसमें कहा गया था कि मिड डे मील योजना की दैनिक अनुश्रवण प्रणाली के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर बताया गया कि जिले में 4 मई को 81 प्रतिशत व 11 मई को 68 प्रतिशत स्कूलों में ही दूध का वितरण किया गया। इस रिपोर्ट पर सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा देवीपाटन मंडल राम शंकर ने बीएसए को पत्र लिखकर कहा है कि जिन दोनों तिथियों में विद्यालयों में दूध का वितरण नहीं हुआ है, उन विद्यालयों से संबंधित दोषियों से जवाब-तलब करते हुए विद्यालयवार दूध वितरण न होने के कारण के साथ तीन दिन के भीतर आख्या देने को कहा गया था। जिस पर अभी तक सिर्फ वजीरगंज, कर्नलगंज, हलधरमऊ, पड़रीकृपाल एवं बेलसर के खंड शिक्षा अधिकारी ने ही जानकारी दी है। इसके अतिरिक्त झंझरी, इटियाथोक, रुपईडीह, कटराबाजार, परसपुर, तरबगंज, नवाबगंज, मुजेहना, मनकापुर, छपिया व बभनजोत ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। इस पर संबंधित क्षेत्रों के खंड शिक्षा अधिकारियों को बीएसए डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने पत्र लिखा है, जिसमें दूध वितरण न करने वाले विद्यालयों के संबंध में 6 जून को पूर्वाह्न् 11 बजे तक रिपोर्ट देने को कहा है।
No comments:
Write comments