बीटीसी प्रशिक्षण और शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर लेना भर अब नौकरी की गारंटी नहीं रहा। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में अन्य पिछड़ा वर्ग में रिक्त 21 पदों के लिए शुक्रवार को 286 अभ्यर्थी लाइन में लगे। हाईस्कूल, इंटर व स्नातक में 70 फीसदी अंक पाने वाले कई अभ्यर्थी भी पिछड़ गए। प्रदेश में 15 हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में जिले में 200 पदों के लिए चयन हो रहा है। प्रथम व द्वितीय काउंसलिंग के बाद तीसरी काउंसलिंग में ओबीसी के रिक्त पदों के लिए कई जिलों के अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। 72.19 मेरिट गुणांक से ऊपर के 71 अभ्यर्थी आए, जबकि इससे नीचे के मेरिट गुणांक वाले अभ्यर्थियों की संख्या 215 रही। अभ्यर्थियों की भीड़ के कारण प्रमाण पत्रों की जांच के लिए तीन स्थानों पर व्यवस्था की गई। 1चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य रमेश चंद्र वर्मा, सचिव बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य मीना यादव, राजेश यादव, मुकुंदी सिंह यादव व अर¨वद कुमार ने प्रमाण पत्रों की जांच की। अनुसूचित जन जाति के चार रिक्त पदों के लिए एक भी अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं हुआ। 28 जून तक चयनित सूची जारी किए जाने के निर्देश सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने दिए हैं।
No comments:
Write comments