बीटीसी 15000 के तहत जिले में भर्ती होने वाले 500 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया से शिक्षामित्रों को बाहर कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो शासन द्वारा मौखिक आदेश जारी कर भर्ती प्रक्रिया में काउंसिलिंग करने वाले शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र जारी न करने का निर्देश दिया गया है। विभागीय अधिकारी इसकी पुष्टि के लिए लिखित आदेश के इंतजार में है। बीटीसी पंद्रह हजार के तहत जिले को कुल 500 पद मिले हैं। इसके लिए विभाग द्वारा तीन चरणों में कराई गई अपने जिले के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग में दूरस्थ शिक्षा विधि से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके जिले के लगभग 50 शिक्षामित्रों ने भी काउंसिलिंग में शामिल होकर अपने अभिलेख जमा किए थे। उनमें से कई ऐसे शिक्षामित्र भी शामिल हैं जो पहले से सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित हो चुके हैं। ऐसे में मेरिट कम होने के चलते इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए अभ्यर्थियों द्वारा शिक्षामित्रों को इस में शामिल किए जाने का विरोध भी जताया जा चुका है। अब उच्च अधिकारियों ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मौखिक रूप से शिक्षामित्रों को इस भर्ती प्रक्रिया में नियुक्ति पत्र न जारी किए जाने का निर्देश दिया है। हालांकि इस संबंध में अबतक कोई लिखित निर्देश जारी नहीं किया गया है। ऐसे में यदि शिक्षामित्रों को इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाता है तो कम मेरिट के चलते अबतक भर्ती प्रक्रिया से बाहर रहने वाले अभ्यर्थियों को एक मौका मिल सकता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि बीटीसी पंद्रह हजार के अतंर्गत जिले में हुई काउंसिलिंग में शामिल होने वाले शिक्षामित्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने के संबंध में अबतक कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिला है। निर्देशों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
आज भरवाए जाएंगे विकल्प पत्र :जिले के प्राथमिक स्कूलों में 500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए विभाग द्वारा पूर्व में कराई जा चुकी काउंसिलिंग में शामिल होने वाली महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों से सोमवार को विकल्प पत्र भरवाया जाएगा। इसमें अभ्यर्थी विभाग द्वारा कार्यालय पर चस्पा की गई विद्यालयों की सूची में से अपनी तैनाती के लिए तीन स्कूलों का विकल्प चुनेंगे। इसके बाद विभाग चयनित विद्यालय में अभ्यर्थी की तैनाती कर दी जाएगी।
No comments:
Write comments