शासनादेश आए बीएसए द्वारा शिक्षकों के किए गए स्थानांतरण के मामले में ऐडी बेसिक ने जांच शुरू कर दी है। पहले दिन की जांच में जनपद भर से 162 शिक्षकों के स्थानांतरण किए जाने के साक्ष्य मिले हैं। माना जा रहा है कि पूर्व बीएसए ने मोटी रकम लेकर शिक्षकों को मनपंसद स्कूल दिए। बीएसए सुंदरम सक्सैना ने शासन से आदेश मिले बिना ही जनपद भर के शिक्षकों के स्थानांतरण शुरू कर दिए थे। मामले की जानकारी होते ही जिलाधिकारी एनकेएस चौहान बीएसए के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र लिखा था। इसके बाद दो बाबू के खिलाफ कार्रवाई की और शुक्रवार को बीएसए का स्थानांतरण कर दिया गया। मामले की जांच करने के लिए एडी बेसिक के नेतृत्व में टीम गठित कर दी। सोमवार को एडी बेसिक मामले की जांच करने के लिए बहजोई बीएसए कार्यालय पहुंचे। उन्होंने रजिस्टर देखने शुरू किए तो पहले दिन ही 162 शिक्षकों के स्थानांतरण करने के साक्ष्य हाथ लग गए। जांच मंगलवार को भी होगी। इसके बाद ही पता चलेगा कि उन्होंने कितने शिक्षकों के स्थानांतरण किए है। इससे यह स्पष्ट हो गया कि बीएसए ने मनपंसद स्कूल देने के लिए शिक्षकों से मोटी रकम ली। अलबत्ता, पूर्व बीएसए सुंदरम सक्सेना ने सुविधा शुल्क से इंकार किया है। दो दिन बाद मिलेंगे नियुक्ति पत्र
सम्भल : इस समय शिक्षा विभाग में शिक्षकों की नियुक्त करने का कार्य चल रहा है। विभाग ने सभी के प्रमाण देखने के बाद लिस्ट भी चस्पा कर दी थी। मंगलवार तक चयनित शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने थे, लेकिन सोमवार को बहजोई पहुंचे एडी बेसिक ने उनके नियुक्ति पत्र दो दिन बाद देने की बात कही। क्योंकि पहले वह सभी चयनित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच दोबारा कराना चाहते है
No comments:
Write comments