हद हो गई। अधिकारियों के आदेश तो कोई मायने ही नहीं रखते। शासन स् हरदोई : हद हो गई। अधिकारियों के आदेश तो कोई मायने ही नहीं रखते। शासन स्तर से आदेशों के बाद भी साक्षरता परीक्षा की सीडी नहीं जमा की जा रही है। निदेशालय से नाराजगी के बाद भी मात्र दो ब्लाकों ने सीडी जमा की। जिससे परिणाम घोषित नहीं हो पा रहा है। बीएसए ने इसे गंभीरता से लेते हुए 17 ब्लाक समन्वयकों को चेतावनी जारी कर परीक्षा की सीडी तलब की है। साक्षरता मिशन के तहत नवसाक्षरों की समय समय पर परीक्षा कराई जाती है। 20 मार्च को पूरे जिले में परीक्षा कराई गई थी। विभागीय जानकारों के अनुसार परीक्षा में करीब 95 हजार नवसाक्षरों ने भाग लिया था। परीक्षा के बाद सीडी भेजी जाती है और उसी के आधार पर परीक्षा परिणाम भी घोषित होता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने बताया कि 25 अप्रैल तक सीडी जमा करने का आदेश दिया गया था। फिर 30 अप्रैल तो भी आदेश जारी किया गया। निदेशालय से किसी तरह समय सीमा बढ़ाते हुए 25 मई तक हर हालत में परीक्षा की सीडी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे लेकिन कोथावां व कछौना को छोड़कर अन्य ब्लाकों से सीडी नहीं आई जिससे परिणाम घोषित नहीं हो पा रहा है। बीएसए ने नाराजगी जताते हुए सीडी मांगी है और न जमा करने की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी दी है।
No comments:
Write comments