अशिक्षा के अंधियारे में डूबे गांजर के नौनिहालों को शिक्षित व जागरुक करने के मकसद से बनाई गई आकर्षक 18 फिट लंबी पेंसिल मकसद में सफल रही है। सर्व शिक्षा अभियान के लोगो वाली भारी-भरकम पेंसिल का प्रदर्शन नौनिहालों के नामांकन वृद्धि के लिए होनी वाली रैलियों में किया जाएगा। बेहटा ब्लॉक के सभी 14 न्याय पंचायत स्तर पर जुलाई माह में निकले वाली रैलियों में न्याय पंचायत के शिक्षक व जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। पेंसिल बनवाने वाले खंड शिक्षाधिकारी का दावा है कि इसके प्रदर्शन से बच्चों के नामांकन में इजाफा हुआ है और देश की यह पहली अनूठी पेंसिल है। 1बाढ़ प्रभावित बेहटा ब्लॉक का शुमार जिले के अति पिछड़े इलाके में किया जाता है। जुलाई, अगस्त व सितंबर माह में इस क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में ताला झूलता रहता है। वजह, इन महीनों में गांजर की उफनाई नदियां हर साल यहां तबाही मचाती हैं। बेहटा के खंड शिक्षाधिकारी विनय मिश्र ने बच्चों के नामांकन में वृद्धि तथा अभिभावकों को जागरुक करने के मकसद से 75 किलोग्राम वजन पेंसिल का निर्माण कराया था। इस पेंसिल के निर्माण में 65 किलो लोहे का इस्तेमाल किया गया है। पेंसिल में दो छात्रों के बैठने के लिए सीटें हैं और चलाने के लिए चार पहिये लगवाए गए हैं। पेंसिल के डिजायन में सहायक अध्यापक अनुराग मिश्र व प्रभाकर मिश्र ने भी योगदान किया है। जुलाई में इस ब्लॉक के सेतुही, सिरकिड़ा, मुगलपुर, मरसंडा, रिहार, बेहटा, बिसवांखुर्द, तंबौर, मुड़िला, रोहिया शिवपुर, भदफर, साहपुर, कुसेता व समौदीडीह में रैली का आयोजना किया जाएगा। रैली में न्याय पंचायत क्षेत्र के सभी शिक्षक, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, खंड शिक्षाधिकारी के अलावा पेंसिल का प्रदर्शन किया जाएगा। बीईओ विनय मिश्र का दावा है कि अनूठी पेंसिल अभिभावकों को जागरुक करने में कारगर साबित हुई है। 18 अप्रैल को ब्लॉक मुख्यालय पर इसका प्रदर्शन भी किया जा चुका है। परिषदीय विद्यालयों में छुट्टी से पहले खेलकूद तथा राष्ट्रगान कराना अनिवार्य किया है। 1अप्रैल माह में 18 फिट लंबी पेंसिल का निर्माण कराया गया है। जागरुकता रैलियों में सर्व शिक्षा अभियान के लोगो वाली यह पेंसिल सुर्खियों में रहती है। गूगल पर सर्च करने पर ऐसी कोई पेंसिल नही मिली है, जिससे कहा जा सकता है कि यह देश की पहली अनूठी पेंसिल है।
No comments:
Write comments