बीटीसी सत्र 2015 में जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें फिलहाल इंतजार करना होगा। मई माह में उनकी प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के जो कयास लगाये जा रहे थे। महीना खत्म होते ही उन पर विराम लग गया। डायट के अफसरों का कहना है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी से मई माह के शुरुआती सप्ताह में पत्र आया था। संभावना जताई जा रही थी, जल्द ही शासनादेश जारी होगा और प्रक्रिया शुरू हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दरअसल, बीटीसी के सत्र में देरी का सिलसिला साल 2011 से शुरु हुआ था। जो अभी तक जारी है। जानकारों की मानें तो सत्र 2014 की प्रवेश प्रक्रिया को सितंबर 2015 तक पूरा किया गया। ऐसे में सत्र 2015 बैच के अभ्यर्थियों को प्रवेश कब मिलेगा, इस सवाल का जवाब अफसरों के पास नहीं है वहीं प्रवेश से पहले होने वाली काउंसिलिंग प्रक्रिया को भी देरी का एक प्रमुख कारण माना गया। विभागीय जानकारों का कहना था कि कई चरणों में काउंसिलिंग होने से सत्र समय से शुरू नहीं हो पाता है।
डायट प्राचार्य सीएल चौरसिया ने कहा मई माह में प्रक्रिया शुरू करने की बात कही जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया तो वहीं परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा कि जल्द ही शासनादेश जारी किया जाएगा।
No comments:
Write comments