- डीएम के हस्तक्षेप से बिजली महकमे ने किया बिल संशोधित
- दो जुलाई से शुरू होना है शिक्षा सत्र, ङोलनी होगी दिक्कत
अलीगढ़: बिजली महकमे ने बेसिक शिक्षा के उन तीन सौ स्कूलों को
बिजली बिल में करीब 7.50 करोड़ रुपए की राहत दी हैं,जिनके कनेक्शन कई माह
से कटे पड़े थे। अब बीएसए को शासन स्तर से बजट मिलने का इंतजार है। तब तक
कनेक्शन कटे पड़े रहेंगे। नया शिक्षा सत्र दो जुलाई से शुरू होना हैं। ऐसे
में शिक्षकों और छात्र-छात्रओं का दिक्कत ङोलना तय है।
पूर्व में बिजली महकमे ने तीन सौ विद्यालयों का बिल 10.43 करोड़ रुपए थमाया था, जिस पर बेसिक शिक्षा विभाग ने एतराज जताते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर से बिल से जुड़े आंकड़े एकत्रित किए, जो मात्र 90 लाख रुपए के ही बैठे। मसला डीएम के दरबार में पहुंचा तो बिजली महकमे से बिल संशोधित करने को कहा गया। संशोधन होने के बाद बिजली बिल दो करोड़ 68 लाख छह हजार 416 रुपये का बना है। अब बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शासन को डिमांड भेजी जा चुकी है। अब शासन स्तर से बजट जारी न होने के चलते बच्चों की परेशानी बढ़ने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। पहले विभागीय अधिकारियों ने जुलाई के पहले बजट आने की उम्मीद जताई थी। अब अधिकारी भी नाउम्मीद होने को मजबूर हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जब परिषदीय स्कूलों में बच्चों को बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं तक मुहैया नहीं हो पा रही हैं, तो स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के प्रयास क्या मात्र दिखावा साबित नहीं होंगे।
- इनका कहना है:-
पहले शासनादेश के तहत बिल नहीं भेजा गया था। बेसिक विभाग ने शासनादेश बताया, कि 11 महीने और अधिकतम 100 यूनिट का बिल बनेगा। 2009 से बिल का भुगतान नहीं किया गया था। करीब ढाई करोड़ रुपये का संशोधित बिल विभाग को भेजा गया है।
-यूसी वर्मा, अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग
संशोधित बिल प्राप्त हो गया है, भुगतान के लिए शासन को डिमांड भी भेजी गई है। अब शासन स्तर पर ही कार्रवाई होनी है। वहां से राशि विभाग के खाते में जारी होते ही भुगतान किया जाएगा।
- धीरेंद्र कुमार यादव, बीएसए, अलीगढ़।
No comments:
Write comments