परिषदीय तथा सहायता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2016-17 अंतर्गत निश्शुल्क ड्रेस वितरण को लेकर दिशा निर्देश जारी कर गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान जीएस प्रियदर्शी ने सूबे के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज पत्र में इस बाबत फरमान जारी करते हुए कहा है कि उक्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को दो सेट निश्शुल्क यूनिफार्म उपलब्ध कराया जाना है। निश्शुल्क यूनिफार्म वितरण में गुणवत्ता को लेकर कहीं से किसी तरह की कोई चूक न होने पाए इसे लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति की निगरानी में ड्रेस वितरण का कार्य संपन्न होगा। गुणवत्ता से समझौता होने पर ग्राम शिक्षा समिति व संबंधित प्रधानाध्यापक की जवाबदेही होगी और उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। पत्र में कहा गया है कि 15 जुलाई से यूनिफार्म वितरण का कार्य आरंभ हो जाएगा, जिसे 30 अगस्त तक हर हाल में पूरा करना होगा
No comments:
Write comments