बीटीसी पंद्रह हजार के तहत जिले के प्राथमिक स्कूलों में 500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए तीन चरणों में कराई गई काउंसिलिंग में 407 अभ्यर्थियों का चयन हो गया है। इसके बाद भी जिले में सामान्य को छोड़ कर अन्य वर्गो की 93 सीटें रिक्त रह गई हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 24 जून को अन्य जिलों के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती के क्रम में जिले के लिए कुल पांच सौ पद स्वीकृत हुए थे। इन पदों पर भर्ती के लिए तीन चरणों में काउंसिलिंग कराई गई। इसमें पाच सौं के सापेक्ष कुल 463 अभ्यर्थियों ने अपनी काउंसिलिंग कराई। इसके बाद विभाग द्वारा वर्ग वार स्वीकृत पद सामान्य में 250, पिछड़ी में 135, अनुसूचित जाति में 105, अनुसूचित जनजाति में दस के सापेक्ष काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि सीटों के सापेक्ष बनाई गई मेरिट सूची में सामान्य वर्ग को छोड़ कर अन्य सभी वर्गो में काउंसिलिंग कराने वाले सभी अभ्यर्थियों का चयन इस भर्ती प्रक्रिया में हो गया है। बताया कि पदों की संख्या कम होने के चलते सामान्य वर्ग में 63.39 से कम मेरिट रखने वाले अभ्यर्थी इस प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं। तैयार की गई सूची में सामान्य वर्ग में 250, पिछड़ी वर्ग में 107 व अनुसूचित जाति में 50 अभ्यर्थियों का चयन हो गया है। इसके बाद भी जिले में पिछड़े वर्ग की 28, अनुसूचित जाति में 55 व अनुसूचित जनजाति की सभी दस सीटें अभी भी रिक्त बची हैं। बीएसए ने बताया कि इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए 24 जून को प्रदेश के अन्य जिलों के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जाएगी।
No comments:
Write comments