राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत उच्चीकृत किए गए आठ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जुलाई से 9वीं की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है। अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 में इस बार उच्च प्राथमिक विद्यालय कोल्हुआ, सिसई टिकरिया, मुंडेरवा माफी, दौलतपुर, लौव्वा टेपरा, सोनौली मोहम्मदपुर, पहाड़ापुर व महेवा गोपाल को उच्चीकृत किया गया है। इन स्कूलों में अब 9वीं की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। जिसमें जुलाई से 9 वीं के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जानी है। इसको लेकर डीआइओएस वीके दूबे ने बीएसए को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि इन विद्यालयों में सह शिक्षा की व्यवस्था की गई है। उच्चीकरण के बाद नवीन भवन निर्मित होने तक कक्षा संचालन बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूल के भवन में ही किया जाएगा। साथ ही जूनियर हाईस्कूल स्तर तक का शिक्षण कार्य पूर्व की तरह बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ही संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीएसए को पत्र लिखकर कहा गया है कि संबंधित स्कूलों में राजकीय हाईस्कूलों के संचालन के लिए अपने स्तर से निर्देश जारी करें। साथ ही नक्शा, नजरी व खतौनी सहित अन्य अभिलेख भी मांगे गए हैं।
No comments:
Write comments