लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने वाले इटीनरेंट टीचरों को तीन महीने से मानदेय नहीं दिया गया है। जिससे उन्हें आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (इनमें मूक बधिर, दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित आदि) को परिषदीय विद्यालयों में सामान्य बच्चों के साथ पढ़ाने की व्यवस्था है। इसके लिए इटीनरेंट टीचरों को 12 हजार रुपए मानदेय पर तैनात किया गया है। प्रत्येक शिक्षकों के हवाले 20 बच्चों की जिम्मेदारी है।
राजधानी में दो दर्जन से अधिक इटीनरेंट टीचरों को मार्च से अब तक मानदेय का एक पैसा नहीं दिया गया है, जिससे उन्हें आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। शिक्षकों का कहना है कि राज्य परियोजना कार्यालय में चक्कर लगाने के बाद सिर्फ यही बताया जा रहा कि मानदेय की फाइल शासन में लंबित है।
No comments:
Write comments