📌 बीएलओ की ड्यूटी लेने से इंकार करने पर एक शिक्षक पर गाज गिर गई है। बीएसए ने सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है। इन दिनों मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। पिछले दिनों इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ में लगाई गई थी। किन्तु, प्राथमिक विद्यालय अब्बासपुर के सहायक अध्यापक रामौतार सिंह ने ड्यूटी लेने से इंकार कर दिया। इस पर टांडा एसडीएम ने बीएसए को लिखा। बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारी ने नोटिस जारी किया, लेकिन शिक्षक ने नोटिस भी नहीं लिया। खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट पर बीएसए श्याम किशोर तिवारी ने सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है।
📌 बीएलओ की समीक्षा बैठक से गायब रहने पर बिलासपुर ब्लॉक के शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। बीएसए ने तीन दिन में शिक्षकों से जवाब मांगा है। जवाब संतोषजनक न होने पर लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बिलासपुर के उपजिलाधिकारी ने 20 और 21 जून को क्षेत्र के सभी बीएलओ की समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक से तमाम शिक्षक अनुपस्थित रहे, जिस पर उपजिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र भेजा। एसडीएम के पत्र के बाद बीएसए ने गैरहाजिर रहने वाले सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिया है। इनमें सहायक अध्यापक प्रभा रानी, रिंकी रानी, कमलेश रानी, श्वेता गुप्ता, कमल किशोर सक्सेना, चरन सिंह, शबाना, मोहम्मद रिजवान, रामफल, जितेन्द्र यादव, मंगल सिंह धर्मेन्द्र शर्मा, जशोदा देवी, विनिता गंगवार, सलीम अहमद, दिनेश कुमार, बख्शीश सिंह, राफिया बेगम, शिक्षामित्र गगनदीप कौर, सुषमा रानी राठौर, तेजिन्दर कौर, प्रेरक कमलजीत कौर, कुंवरपाल शामिल हैं। बीएसए श्याम किशोर तिवारी ने बताया कि शिक्षकों ने बैठक को गंभीरता से नहीं लिया और गायब रहे। बताया कि सभी अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया गया है। संतोषजनक जवाब न होने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Write comments