लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के उन बच्चों को अब गणित से
भागने की जरूरत नहीं जिन्हें उससे डर लगता है। बच्चों को गणित के नए तरीके
सिखाए जाएंगे। इसके लिए परिषदीय शिक्षकों को गणित के नए तरीके सिखाए जाने
के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रशिक्षण दिया जा
रहा है। यह जानकारी गोंडा के धौरहरा प्राथमिक विद्यालय केइंचार्ज
प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह ने दी। वह सोमवार को राजधानी के डायट में
आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्त्रम में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि गणित
को लेकर ज्यादातर बच्चों के मन में भय रहता है। कुछ तो जीवन भर इस विषय से
दूर भागते हैं लेकिन अगर बच्चे को पहली-दूसरी कक्षा में सही तरीके से गणित
सिखाया जाए तो उसमें ये डर जीवन भर नहीं आएगा। प्रारम्भिक गणित प्रशिक्षण
कार्यक्रम में राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों के शिक्षकों ने शिरकत की।
उन्होंने बताया कि शिक्षकों को यहां गणित को आसान तरीके से पढ़ाने की
ट्रेनिंग दी गई है। जिसमें बच्चों को गणित रटाने के बजाए गतिविधियों की मदद
से समझाने पर जोर दिया। जैसे बच्चों को गोले का चित्र बनाकर दिखाने से
बेहतर है कि उसे चूड़ी या कोई गोल चीज दिखाकर आकार समझने में मदद की जाए।
प्रशिक्षण में एससीईआरटी के निदेशक सवेंर्द विक्त्रम बहादुर के साथ डायट
प्रिंसिपल ललिता प्रदीप समेत अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Write comments