मलिहाबाद। राजधानी के डेढ़ हजार शिक्षामित्रों को बीते चार माह से मानदेय भुगतान नही मिला है। जिससे शिक्षामित्र भुखमरी की कगार पर हैं और बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र वेलफेयर संघ के प्रदेश मंत्री राघवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि लखनऊ जनपद के डेढ़ हजार शिक्षामित्रों को प्रतिमाह मिलने वाला 3500 रुपए का मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है। इसमें एक हजार 218 द्वितीय बेंच के और तीन सौ शिक्षामित्र तृतीय बैच के शामिल हैं। वेतन न मिलने से जहां रेाटी रोजी की समस्या खड़ी हो गयी है वही स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला कराने में भी उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभाग और शासन प्रशासन से कई बार पत्राचार किया गया लेकिन कहीं सुनवाई नही हो रही है।
No comments:
Write comments