इलाहाबाद : पुरानी पेंशन और प्रमोशन के मुद्दे को लेकर बेसिक शिक्षकों की बैठक शुक्रवार की शाम मिंटो पार्क में हुई। अटेवा, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन और प्रशिक्षु शिक्षक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के नवनियुक्त विज्ञान एवं गणित विषय के शिक्षकों ने बैठक में हिस्सा लिया।
शिक्षकों ने सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। कहा कि नई अंशदायी पेंशन शिक्षक हित में नहीं है। वक्ताओं ने इलाहाबाद में सरकारी प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापकों का प्रमोशन किए जाने की भी मांग रखी। कहा कि सभी जिलों में प्रमोशन हो गया है लेकिन अफसरों की लापरवाही के कारण इलाहाबाद में नहीं हो रहा।
शिक्षक नेता प्रशांत ओझा ने कहा कि पिछले 10-12 साल के अनुभव से साफ है कि न्यू पेंशन स्कीम किसी भी तरह पेंशन प्लान न होकर सरकारी कर्मचारियों के जीवन भर की कमाई को शेयर बाजार की अनिश्चितताओं में लूटने के लिए प्राइवेट कंपनी के हवाले किया जा रहा है। लिहाजा पुरानी पेंशन बहाल होनी चाहिए।
No comments:
Write comments