बेसिक स्कूलों में इस सत्र में एक जुलाई से बेसिक स्कूलों के बच्चे फलों का स्वाद भी चखेंगे। योजना के प्रभावी तरीके से सभी स्कूलों में लागू कराने में बेसिक शिक्षा विभाग जुट गया है।जिले में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक मिलाकर करीब 2500 स्कूल संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों में पौने चार लाख के करीब छात्र-छात्रएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। सरकार ने बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ ताकत के लिए प्रत्येक सोमवार को मौसमी फल वितरित करने के निर्देश जारी किए हैं। इन फलों में सेब, अमरूद, केला, आम, नाशपाती आदि को शामिल किया जाएगा। काट कर खाए जाने वाले बड़े फल जैसे तरबूज, खरबूज, पपीता आदि के वितरण पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। मैन्यू के अनुसार मंगलवार को रोटी और सब्जी खाने को मिलेगी। बुधवार को तहरी और उसके एक घंटे बाद गुनगुना दूध दिया जाएगा। गुरुवार को रोटी-सब्जी और शुक्रवार को कड़ी चावल परोसे जाएंगे। वहीं शनिवार को हरी सब्जी, तहरी अथवा रोटी बच्चों को खिलाई जाएगी। दूध वितरण की तरह फल वितरण की योजना भी दम न तोड़ जाए इसके लिए अधिकारियों ने अभी से कमर कस ली है।
No comments:
Write comments