चलो फर्जीवाड़े में एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरु तो हुई। कछौना विकास खंड से इसकी शुरुआत हुई है। फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने वाले एक शिक्षक के विरुद्ध खंड शिक्षा अधिकारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज होने से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद ने दी गई तहरीर में बताया कि जूनियर हाईस्कूल टिकारी में तैनात सहायक अध्यापक सतेंद्र सिंह के शैक्षिक अभिलेखों का बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान शिक्षक के टीईटी के अंक पत्र फर्जी पाया गया, जिस पर बीएसए ने शिक्षक को बर्खास्त कर दिया था। बीएसए ने शिक्षक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक सतेंद्र सिंह निवासी आरएमएस कंपाउंड तहसील शिकोहाबाद
No comments:
Write comments