साक्षर भारत योजना के जिला समन्वयक से लेकर प्रेरकों तक का विवरण खंगाला जा रहा है। साक्षरता निदेशक ने इसके लिए एक निर्धारित प्रारूप पर जानकारी मांगी है। साक्षर भारत योजना के तहत जिले में निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए 1054 लोक शिक्षा केंद्र संचालित है। जिसके लिए चार जिला समन्वयक के साथ ही 16 ब्लॉक समन्वयक व प्रति लोक शिक्षा केंद्र पर दो-दो प्रेरक तैनात हैं। इनके माध्यम से गांवों में रहने वाले 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के निरक्षरों की खोज करके उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इन सबके बीच अब योजना के तहत कार्यरत कर्मियों का विवरण मांगा गया है। जिसमें कर्मियों का विवरण देने के साथ ही उनकी शैक्षिक योग्यता, कार्यभार ग्रहण करने की तिथि, मोबाइल नंबर व कंप्यूटर ज्ञान के बारे में रिपोर्ट एकत्र की जानी है। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से संबंधित जानकारी मांगी गई थी लेकिन अभी तक सूचना नहीं मिल पाई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जिला समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक व प्रेरकों का विवरण देने को कहा है। इसके आधार पर सूचना संकलित करके भेजी जाएगी।
No comments:
Write comments