गोरखपुर : पदावनति के विरोध में उतरे प्राथमिक शिक्षक, शिक्षकों ने एडी बेसिक और बीएसए कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
प्राथमिक शिक्षक पदावनति के विरोध में उतर आए हैं। बुधवार को उत्तर प्रदेशीय अनुसूचित जाति/जनजाति बेसिक शिक्षक महासंघ के आह्वान पर जिले भर के शिक्षकों ने एडी बेसिक और बीएसए कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने पदावनति को निरस्त करने की मांग की। साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी। विभाग ने 377 प्राथमिक शिक्षकों को पदावनति कर दिया है। महासंघ के जिला महामंत्री दिनेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों के साथ अन्याय हुआ है। जनपद के अधिकारियों ने शासनादेश को गलत तरीके से पेश करे हुए छह माह पहले पदोन्नति पाए शिक्षकों को भी पदावनति कर दिया है। प्रान्तीय संयोजक मण्डल गोविन्द राम ने कहा कि पदावनति शिक्षकों की सूची को निरस्त नहीं किया जाता है तो 13 जुलाई को बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ का घेराव किया जाएगा। मांगों को सुनने के बाद एडी बेसिक सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने बीएसए से वार्ता कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर महासंघ के भीष्म पाल सिंह, डा. रामविलास भारती, लालचंद, अमृतलाल गौतम, अमर सिंह, प्रेमप्रकाश, हरिकांत, रामानुज और रामसनेही आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Write comments