सूखाग्रस्त घोषित किए गए हाथरस में ग्रीष्मावकाश के दौरान भी बेशक मिड-डे-मील वितरण पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन स्कूली बच्चों के न आने के कारण बुधवार को दूध व तहरी लौटा दिया गया। एनजीओ संचालक ने इस मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी है। 1ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है। ऐसे में शासन का भी निर्देश है कि जिले के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सुबह नौ बजे से 11 बजे के मध्य नियमित मीनू के अनुरूप भोजन का वितरण किया जाए। भोजन वितरण का जिम्मा एनजीओ का दिया गया है। इधर, अवकाश घोषित हो जाने के कारण स्कूली बच्चे अपनी ननिहाल या फिर अन्य रिश्तेदार के यहां गए हुए हैं। स्कूलों में बच्चों की संख्या न के बराबर है। बेशक स्कूल खुल रहे हों, लेकिन बच्चे मिड डे मील भी लेने नहीं आ रहे है। बुधवार को भी एनजीओ को गाड़ी बच्चों के लिए दूध व तहरी लेकर स्कूलों में पहुंची, लेकिन स्कूलों में अध्यापक मिले पर बच्ची की संख्या न के बराबर रही। एमडीएम के जिला समन्वयक अरविंद शर्मा का कहना है कि ग्रीष्म कालीन अवकाश होने के कारण बच्चे की संख्या काफी कम है। आज भी एनजीओ भोजन लेकर वापस हुआ है। स्कूलों में बच्चों की संख्या को लेकर शासन को भी अपनी रिपोर्ट भेजी जा रही है, शासन के निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन कराया जाएगा।
No comments:
Write comments