बेसिक शिक्षा विभाग से इस साल सेवानिवृत्त हुए शिक्षक विभाग के चक्कर काटते-काटते परेशान हैं। सामान्य भविष्य निधि के भुगतान का चेक तैयार हुए दो महीने हो गए, लेकिन चेक लेखा कार्यालय के बाबुओं के जाल में अटक गए हैं।परिषदीय विद्यालयों में तैनात करीब 150 शिक्षक मार्च में रिटायर हुए थे। वैसे नियमानुसार तो इन्हें रिटायरमेंट के समय ही सामान्य भविष्य निधि का चेक मिल जाना चाहिए था। मगर, वित्त एवं लेखा कार्यालय ने चेक तैयार न होने की बात कहकर शिक्षकों को अपने जाल में फंसा लिया। इन्हें एक सप्ताह में चेक देने की बात कही गई थी। शिक्षकों ने भी इसमें कोई एतराज नहीं किया। सप्ताह भर बाद चेक तो नहीं मिला, लेकिन लेखा कार्यालय में शिक्षकों के चक्कर लगने शुरू हो गए। कुछ शिक्षकों ने चक्कर लगाने की बजाए बाबुओं की मुठ्ठी गर्म करने में भलाई समझी। ऐसे लोगों को तो चेक मिल गए, लेकिन अभी बहुत से शिक्षक हैं जो जीपीएफ के लिए चक्कर काट रहे हैं।
No comments:
Write comments