प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए शासन ने नई पहल की गई है। प्रदेश के प्रत्येक जनपद से पांच-पांच महिला और पुरुष प्रेरकों को तीन दिवसीय अभिनवी प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने के आदेश दिए हैं। राज्य संसाधन केन्द्र लखनऊ में प्रशिक्षण दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जनपद में निरक्षर लोगों को साक्षर करने के लिए महिला और पुरुष प्रेरकों की भर्ती की गई थी। शासन ने साक्षरता दर बढ़ाने के लिए प्रेरकों को अभिनवी प्रशिक्षण शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। यहां पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पांच महिला और पुरुषों प्रेरकों को चयन किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शासन ने को जनपद के पांच प्रेरकों की सूची बनाकर शासन को भेज दी गई है। इसमें ग्राम पंचायत बड़ौदा शिकारपुर की अंजलि, कांवरा सिकंदराबाद के दीक्षित कुमार, छपरावत गुलावठी की अंजलि, थाना गजरौला ऊंचागाव के उमेश कुमार, एदलपुर धीमरी बुलंदशहर की डिंपल रानी को तीन दिवसीय अभिनवी प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करना है। प्रशिक्षण के लिए जनपदों को तीन बैच में बांटा गया है। बुलंदशहर जनपद का नंबर तीसरे बैच में है। इस बैच का प्रशिक्षण 5 से 7 जून तक होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी वेदराम ने बताया कि पांच प्रेरक प्रशिक्षण लेने के बाद लौटकर जनपद के विभिन्न ब्लाकों में प्रेरकों को प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने बताया कि इस शिविर के बाद प्रेरकों में उर्जा भरेगी और वह निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने में तेजी से कार्य करेंगे
No comments:
Write comments