अब बीएसए ही देंगे मातृत्व अवकाश
जासं, श्रवस्ती : परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाओं के मातृत्व अवकाश समेत अन्य विशेष प्रकार के अवकाश की स्वीकृति का अधिकार पुन: बीएसए को दिया गया है। शासन की ओर से इस आशय का आदेश जारी हो गया है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश से अवगत कराया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन ने बताया कि शिक्षिकाओं के मातृत्व, गर्भपात व शिशु देखभाल अवकाश स्वीकृत करने की जिम्मेदारी बीएसए को सौंपी गई है। शिक्षा निदेशक उप्र लखनऊ की ओर से जारी किए गए पत्र में यह बताया गया है कि इन अवकाशों की स्वीकृति का अधिकार पूर्व के वर्षो में संचालित व्यवस्था के तहत बीएसए को हस्तगत किया गया है। बीएसए ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर शासन के आदेश से अवगत करा दिया गया है। पत्र के साथ शासनादेश की प्रति भी संलग्न कर दी गई है। 1बता दें कि पिछले वर्ष यह अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार खंड शिक्षा अधिकारियों को दे दिया गया था। इस व्यवस्था में पुन: परिवर्तन कर दिया गया है।
No comments:
Write comments