शिक्षक भवन में समायोजित शिक्षामित्रों की बैठक में वेतन व एरियर के नाम पर विभाग के आर्थिक शोषण करने पर रोष व्यक्त किया गया। बीटीसी शिक्षक संघ ने कहा कि समायोजित शिक्षामित्रों का किसी भी हाल में उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षक भवन में उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की सोमवार को बैठक हुई। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय ने कहा प्राथमिक शिक्षक संघ का शिक्षामित्रों के साथ हमेशा सहयोग रहेगा। शिक्षामित्रों के हितों की लड़ाई में संघ हमेशा उनके साथ जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक संघर्ष करेगा। कन्नौज के जिलाध्यक्ष हृदयेश दुबे ने कहा कि संगठन प्रदेश स्तर और न्यायालय में शिक्षामित्रों की लडाई मजबूती से लड़ रहा है। समायोजन से वंचित शिक्षामित्रों का समायोजन कराने के लिए संगठन प्रयासरत है। जिलाध्यक्ष अरुण दीक्षित ने कहा कि समायोजित शिक्षामित्रों का वेतन शीघ्र निर्गत कराया जाएगा। साथ ही एरियर का भुगतान भी कराया जाएगा। अतुल श्रीवास्तव, अवनीश त्रिवेदी, शोभित शुक्ला, हलधर पांडेय, गगन मिश्र, सरिता सिंह, राजेंद्र दीक्षित आदि मौजूद रहे
No comments:
Write comments