📣 एडमिशन के लिए हफ्तों दौड़ा रहा ‘‘आरटीई सेल’
📣 हजारों फार्मो का नहीं हो पा रहा निस्तारण
📣 अभिभावकों को सही जानकारी देने वाला कोई नही
📣 निस्तारण का इंतजार कर रहे सैकड़ों दाखिले के फार्म
ं
गरीब बच्चों को राइट टू एजूकेशन (आरटीई) के माध्यम से नामी स्कूलों में मुफ्त एडमिशन कराने की योजना की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन अब गरीब माता-पिता रोजाना सेल के चक्कर लगा रहे हैं और अधिकारी उनसे सीधे मुंह बात भी नहीं कर रहे हैं।
शिक्षा भवन स्थित बेसिक शिक्षा विभाग के आरटीई सेल में इस वर्ष करीब तीन हजार से अधिक फार्म उन गरीबों के आए, जो अपने बच्चों को अच्छे व नामी स्कूल में तो पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन उनके हाथ खाली हैं। पिछले वर्ष जिलाधिकारी राजशेखर के हस्तक्षेप से सैकड़ों गरीबों को नामी स्कूलों में अपने बच्चों को दाखिला कराने का मौका मिल गया था, लेकिन इस वर्ष यह सभी गरीब सिर्फ विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। रानीगंज निवासी बबली राजपूत अपने बच्चे किसना के एडमिशन के लिए चक्कर लगा रही हैं। वे कहती हैं कि फार्म भरे हुए हफ्तों बीतगये, लेकिन कोई भी सही जानकारी नहीं दे रहा है कि उनके बच्चे का एडमिशन पायनियर मान्टेन्सरी स्कूल में हो पाएगा या नहीं। उन्होंने बताया कि उनसे कई ‘‘आप्सन’ भी लिखवाए गये, लेकिन वह अपने बच्चे को उक्त अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहती हैं।
कुछ यही हाल है 462/210 हुसैनाबाद स्थित रूबीना का, वह भी अपने बच्चे मो.जमील के एडमिशन के लिए परेशान हैं। वह हर सप्ताह विभाग आकर जिला समन्वयक की चिरौरी करती हैं, लेकिन उन्हें कोई बताने वाला नहीं है कि उनके बच्चे का एडमिशन कब और कैसे हो सकेगा। 536 क/609 मक्कागंज खदरा निवासी नन्दिनी का भी यही हाल है। वह अपनी बिटिया अमीषा के एडमिशन के लिए एडमिशन चाहती हैं, लेकिन आरटीई सेल के बाबू उन्हें जांच व सत्यापन के नाम पर डेढ़ महीने से टरका रहे हैं। मुर्गखाना हुसैनाबाद निवासी मोहम्मद मोईन व निकहत फातिमा भी मो.हमजा के दाखिले के लिए कई दिनों से दौड़ रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी उन्हें घटिया स्कूल लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। इस बाबत जब मंगलवार को जिला समन्वयक श्रीमती विजय लक्ष्मी के बारे में पूछा गया तो पता चला कि उन्हें चोट लग गयी है और वह छुट्टी पर हैं, जब वह आएंगी तभी जानकारी मिल सकेगी।
एडमिशन के लिए चक्कर लगा रहे अभिभावकों का आरोप है कि जिला समन्वयक श्रीमती विजय लक्ष्मी अपने नियमों के हिसाब से चहेतों को तो अच्छे स्कूल दे रही हैं, लेकिन बाकी लोगों के लिए नये-नये नियमों की बातें कहकर सी ग्रेड के स्कूल पकड़ा रही हैं। यही नहीं बहस करने पर फुल हो चुके स्कूल में फार्म भेज दिया जाता है, जिससे अभिभावक रोजाना स्कूल व विभाग में ही दौड़ते रह जाते हैं।
इस बावत बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस वर्ष 3400 फार्म आए हैं, 2200 का सत्यापन हो गया है, बाकी का हो रहा है। उन्होंने चहेतों को नामी स्कूल देने के आरोप पर कहा कि लोगों की धारण है, लेकिन वह लोग नियमों के हिसाब से ही स्कूलों का आवंटन कर रहे हैं। श्री त्रिपाठी ने कहा कि एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूल ही आवंटित किये जा रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के आरटीई सेल में नियम-कानून की धज्जियां खुद अधिकारी व बाबू उड़ा रहे हैं, लेकिन जब उनसे सवाल किया जाता है तो वे उसे नेतागिरी का नाम देकर अभिभावकों को कमरे से धक्के मारकर निकालने का आदेश दे देते हैं।
रहीमनगर निवासी राशिद अली के बेटे मो.अरजान खान के फार्म पर उन्हें इन्दिरानगर स्थित विमला देवी मेमोरियल स्कूल पकड़ा दिया गया, जो उनके घर से चार किलोमीटर दूर है। यही हाल आलमनगर रोड सआदतगंज निवासी प्रत्यूषा गुप्ता को राजाजीपुरम के एलपीएस स्कूल में एडमिशन दिया गया है। कुछ यही बानगी आस्था गौतम व अनुष्का गौतम के साथ भी है, आलमनगर निवासी बच्चों को राजाजीपुरम के सिटी एकेडमी में दाखिला दिया गया है। खरिका वार्ड तेलीबाग निवासी पंकजा यादव के बच्चे कृष्ण गोपाल यादव को साऊथसिटी के एलपीएस में दाखिला दिया गया है तो वहीं मड़ियांव निवासी अरविन्द गुप्ता के बेटे अनिकेत को जिस बाल निकुंज विद्यालय में एडमिशन मिला है वहां पहले से ही सीटें फुल हैं। विशाल अग्रवाल के बेटे अर्थव को भी स्तरहीन स्कूल लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
इन्हीं सब शिकायतों को लेकर जब अभिभावक बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी के पास पहुंचे तो वे अपना आपा खो बैठे। उन्होंने अभिभावकों से अपने काम से काम रखने की नसीहत देते हुए नेतागिरी न करने को कहा। जब अभिभावकों ने अपनी समस्याएं बतायीं तो उन्होंने गार्ड बुलाकर कहा कि इन सभी को धक्के मारकर बाहर निकाल दो। अभिभावकों ने बताया कि उन्हें डर है कि बीएसए उनके बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ न कर दें।
No comments:
Write comments