महराजगंज : सरकार भले ही शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए हर रोज नये-नये उपाय कर रही है लेकिन सरकारी तंत्र उसकी हर कोशिशों पर पानी फेरता नजर आ रहा है। लिहाजा नए सत्र का आगाज ही बिगड़ते शैक्षिक माहौल से होने का प्रबल आसार दिखाई दे रहा है। वहीं शिक्षकों के पदोन्नति व स्थानांतरण ऊहापोह में उनको वेतन भी समय से मिलने की उम्मीद पर पानी फिरता जा रहा है।
जनपद में नए सत्र को देखते हुए बीएसए जहाँ स्कूल चलो अभियान की रैली व शैक्षिक पखवारा को लेकर हर रोज आदेश जारी कर रहे हैं। वही शिक्षकों का जनपद अंदर और बाहर के जनपदों में स्थानान्तरण न होने से शिक्षक जुगाड़ बैठाने में जुड़े हैं।
खबर साभार : 'अमर उजाला'
No comments:
Write comments