पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा-पेंशन बचाओ संघर्ष समिति ने आरपार की लड़ाई का एलान किया। वक्ताओं ने कहा कि आने वाली सरकार उसी दल की होगी जो पुरानी पेंशन बहाल करने का आश्वासन देगा। रविवार को टाउनहाल परिसर में आयोजित अटेवा-पेंशन बचाओ मंच की बैठक में जिला संरक्षक डा. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नई एवं पुरानी पेंशन के अंतर को भली-भांति समझना चाहिए। वृद्धावस्था को पुरानी पेंशन ही पार लगा सकती है। प्रदीप कुमार साहिल ने कहा कि पुरानी पेंशन कार्मिकों का संवैधानिक हक है। पंचायती राज विभाग के सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। जिला संयोजक चंद्रहास ने दस जून से 30 जून तक कर्मचारी शिक्षक जागरण अभियान पूरे प्रदेश में चलाने की जानकारी दी। जुलाई के अंत में जिला मुख्यालयों पर पेंशन बचाओ पदयात्र निकाली जाएगी। अगस्त में अनिश्चित कालीन अनशन शुरू किया जाएगा। बैठक में लवलेश शर्मा, विक्की हल्द्ववा, कुलवीर चौधरी, प्रदीप कुमार साहिल, गोपाल सिंह, संदीप कुमार, अशगर आलम, तरुण गुप्ता, जयप्रकाश पाल, राजीव चौधरी, अंकित चौधरी, अनुराग वर्मा, अमित कुमार, महफूज अहमद, बिजेंद्र पाल सिंह, धर्मवीर सिंह व इदरीश अहमद आदि शामिल रहे। अध्यक्षता जिला संयोजक चंद्रहास ने की तथा संचालन महासचिव विजयपाल सिंह ने किया।
No comments:
Write comments